¡Sorpréndeme!

Nitin Gadkari Viral Speech: India में 100 रुपए का काम 200 में होता है | वनइंडिया हिंदी | *Politics

2022-09-09 4,169 Dailymotion

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) जब भी कुछ बोलते हैं तो कई कहानियां सुनाते हैं. बेंगलुरु में 'मंथन- आइडियाज ऑफ एक्शन' कॉन्फ्रेंस (National Conference- Manthan Ideas to Action) में नितिन गडकरी शामिल हुए. जब नितिन गडकरी ने बोलना शुरू किया तो कई कहानियां सुनाई. नितिन गडकरी ने कहा कि हम बिना बातचीत के काम करते हैं, जिससे खर्च होता है. भारत में जो काम 100 रुपए में होना है, वो देश में 200 रुपए में होता है.

#nitingadkari #nitingadkaristories #pmmodi